SSPMIS Payment Status|search Bihar pension beneficiary status| sspmis payment report|Bihar Pensin Beneficiary Status|SSPMIS Payment Status Online|Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana Status|वृद्धजन पेंशन बिहार लाभार्थी स्थिति
SSPMIS Payment Status को राज्य सरकार बिहार द्वारा समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदक की जरूरी जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, सिलेक्शन आईडी आदि देकर ऑनलाइन निकाला जा सकता है। (department of social welfare government of bihar ) समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार में जो वृद्ध जनों ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं अथवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। वह ऑनलाइन आवेदन देकर सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले वृद्ध लोगों को हर महीने पेंशन दी जाएगी। राज्य का कोई भी वृद्ध स्त्री पुरुष जिसने इस योजना के लिए आवेदन किया है, व ऑनलाइन किसी भी माध्यम से वृद्धजन पेंशन योजना विहार स्थिति को देख सकते हैं।
वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति- SSPMIS Payment Status
जो बुजुर्ग लाभार्थी अपना SSPMIS Beneficiary Pension Status को जानना चाहते , की पेंशन आई या नहीं या बैंक कौन में हर महीने कब आती है तो वह लोग SSPMIS(social security management information system) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को विजिट कर सकते हैं और अपना पेंशन स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है| राज्य में रहने वाले बुजुर्ग को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाने की कोई जरूरत नहीं है, वह खुद ही या अपने किसी रिश्तेदार बच्चों से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति ऑनलाइन जानकारी निकाल सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत जो भी बुजुर्ग अपना जीवन यापन करने के लिए राज्य सरकार बिहार द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह Bihar Vridhjan Pension Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र हैं |
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना
जय योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा शुभारंभ किया गया है, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में इस योजना की शुरुआत वृद्धजनों के लिए की है| इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध लोगों को बिहार राज्य सरकार हर महीने पेंशन देगी| Bihar Vridhjan Pension Scheme का लाभ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। इसके अलावा बाकी सभी बोले महिला व पुरुष इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 60 साल से 79 वर्ष के वृद्ध पुरुष व महिलाओं को ₹400 की धनराशि हर महीने इस पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी। और 80 वर्ष से अधिक होने पर बूढ़े महिला व पुरुष को ₹500 की धनराशि मासिक पेंशन के रूप में दी जाएगी।
SSPMIS Beneficiary Pension Status Highlights
योजना | वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति |
शुभारंभ किया गया | मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार जी |
संबंधित विभाग | बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी का प्रकार | बिहार के वृद्धजन |
स्टेटस देखने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.sspmis.in/ |
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई
बिहार राज्य में इस समय काफी वृद्ध लोग हैं, जो Bihar Vridhjan Pension Scheme द्वारा इस योजना के लिए आवेदन करके वित्तीय लाभ उठा सकते हैं। इससे वह अपने अपने जीवन की परेशानियों को कुछ कम करने में सफल हो सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत असहाय वृद्धों को पेंशन की राशि सीधे उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंच जाएगा। राज्य सरकार ने इस मासिक पेंशन योजना को ऑनलाइन करके राज्य के लाखों वृद्ध जनों को फायदा पहुंचाया है।
Bihar Vridhjan Pension Scheme के लाभ
- इस योजना का लाभ लेने के लिए वृद्धजन 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के होने चाहिए।
- आवेदक को गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए।
- सरकारी नौकरी के रिटायर कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले वृद्ध लोगों को बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- Mukhyamantri Vridhjan Pension Scheme 2020 के लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
- इस योजना से राज्य में रहने वाले लाखों वृद्धों को जो कि हसाए वह गरीब है उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
SSPMIS Payment/Pension Status Online Process
आगे आप बिहार वृद्धजन लाभार्थी पेंशन स्टेटस ऑनलाइन जानने की पूरी प्रक्रिया नीचे दिखाई गई है, आप चरणबद्ध तरीके से उसे पढ़ कर उसे फॉलो कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको समाज कल्याण विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ/होम पेज खुल जाएगा।
- मुख्य पृष्ठ पर आपको Beneficiary Status मैं क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेंगे।
Search Beneficiary Status
Track exciting beneficiry
Print Passbook
Search/Print PDF For MVPY _scheme
- आपको Search Beneficiary Status विकल्प पर जाना होगा|
- आपको इस विकल्प पर जाना होगा| विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज ओपन हो जाएगा|
- अब आपको इस पेज पर कुछ जरूरी जानकारी व Beneficiary ID भरके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
- इस प्रकार सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा लाभार्थी पेंशन स्टेटस खोज जायेगा | ऊपर दी गई प्रक्रिया से आप SSPMIS Pension Payment Status को देख सकते है |
SSPMIS Contact Us
आप इस पोर्टल से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी, या जानकारी को नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर, अथवा ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं |
Tel: +91-612-25465210/12
Tel: 1800 345 6262
sspmishelp@gmail.com