
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2020-21 – भारत सरकार अपने किसानों को कृषि करने के लिए, “कृषि यंत्र सब्सिडी योजना” के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है। जिससे आधुनिक कृषि को बढ़ावा मिल सके, और किसानों की आय व फसल की पैदावार अधिक हो सके। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिए कई प्रकार से योजनायें चलाई जाती है। जिससे किसान सशक्त हो और उसका जीवन स्तर ऊपर उठ सके।
जिसके लिए सरकार द्वारा किसान यंत्र सब्सिडी योजना या किसान अनुदान यंत्र योजना का शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत किसान ऑनलाइन पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकता है। Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ आवेदक किसान को सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से मिलेगा। योजना की पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।
Contents
- 1 कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2020-21
- 1.1 PM Krishi Yantra Subsidy Yojana 2020-
- 1.2 किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में किन-किन यंत्रों में सब्सिडी मिलेगी?
- 1.3 ई कृषि कल्याण सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- 1.4 ई-किसान कल्याण कृषि सब्सिडी योजना की पात्रता और लाभ –
- 1.5 PM कृषि सब्सिडी स्किम संबधित विशेष लिंक-
- 1.6 Direct Benefit In Agriculture Mechanization Scheme Online Apply 2020-
- 1.7 किसान कृषि यंत्र सब्सिडी सूची नोडल अधिकारी-
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2020-21
Krishi Yantra Subsidy Yojana Details – कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया। जो देश के सभी किसानो के लिए है। इस योजना के लिए भारत सरकार ने “Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization” पोर्टल लॉन्च किया है। जिससे किसान अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सके।
योजना | कृषि यंत्र सब्सिडी योजना |
शरू किया | केंद्र सरकार ने |
लाभार्थी | देश के सभी किसान |
लाभ | कृषि यंत्र अनुदान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कृषि यंत्र प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी किसान |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23389019 |
संबंधित विभाग | कृषि विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | agrimachinery.nic.in |
PM Krishi Yantra Subsidy Yojana 2020-
प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, किसान पेंशन योजना, फसल बिमा योजना, कृषि यंत्र सब्सिडी योजना, पशुपालन सब्सिडी योजना जैसे अनेक प्रकार की योजनायें शुरू कर रखी हैं। इन योजनाओं से किसान को भारत सरकार से अनुदान या आर्थिक सहयता मिलती है। “कृषि यंत्र सब्सिडी योजना “ से का मुख्य उद्देश्य यह है कि, हमारे देश में आज भी बहुत से छोटे और सीमांत किसान हैं। जो खुद से अधिक लागत वाले कृषि यंत्र नहीं खरीद सकतें हैं। जिसके लिए उन्हें, अब PM Krishi Yantra Subsidy Scheme के तहत 40% से 50% तक का कृषि यंत्रों के लिए अनुदान (सब्सिडी) मिलेगा जिससे वह भी कृषि करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र खरीद सकें।
आज भी हमारे देश को कृषि प्रधान देश माना जाता है। जिसका मुख्य कारण यह है कि, आज भी हमारे देश की 60% से अधिक रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले लोग कृषि क्षेत्र में हैं। जहाँ से उनका का आय का मुख्य स्रोत है। जिससे वह अपने घर परिवार को चलते हैं। लेकिन इतने वर्षों के बाद भी किसान की आर्थिक स्थिति खराब है। जो हमारे देश का अन्नदाता है। यदि समय पर इनकी परेशानियों को दूर न किया जाये तो, यह हमारे लिए भविष्य में गंभीर परेशानी पड़ सकती हो सकती है।
Krishi Yantra Subsidy Yojana की पहली प्राथमिकता छोटे और सीमांत किसानों की होगी। जिसके लिए आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। योजना का लाभ केंद्र सरकार द्वारा उस किसान को दिया जायेगा जिस किसान को पहले कृषि यंत्र के लिए सब्सिडी नहीं मिली हो। और किसान पर किसी प्रकार का केंद्रीय बैंक या अन्य किसी बैंक की देनदारी नहीं होनी चाहिए।
किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में किन-किन यंत्रों में सब्सिडी मिलेगी?
Which instruments will get subsidy in Kisan Krishi Yantra Subsidy Scheme – प्रधानमंत्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में कृषि यंत्रों में अनुदान मिलने वाले कृषि यंत्र के नाम -टेक्टर, रोटावेटर, हैरोंट्रैक्टर चालित, रोटावेटर,पावर टिलरपन्तनगर, मेज /डीहसकर, थ्रेशर -मक्का छीलक शक्ति, ट्रैक्टर लेजर लैंड लेवलर, रीपर कृषि यंत्र,बेड प्लांटर, विद्युत पंप सेट, डीजल पंप सेट, पाइपलाइन सेट, ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट, रेन गन सिस्टम, मल्टी क्रॉप प्लांटर,ट्रैक्टर माउंट, स्पाइक हैरो, हैरो खींचें, डिस्क हैरो, स्टर्कस्ट सीडर, स्प्रेडर, न्योर / क्लारी स्प्रेडर, वेट सॉर्टर, बीटी क्लर्क लोडर, विदेशी स्केथे आदि प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों पर किसान को Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत लाभ दिया जायेगा।
ई कृषि कल्याण सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
आधार कार्ड | पासपोर्ट-साइज फोटो |
बैंक पासबुक | व्यक्तिगत जानकारी |
मोबाइल नंबर | यंत्र संबंधी जानकारी |
ई-किसान कल्याण कृषि सब्सिडी योजना की पात्रता और लाभ –
Eligibility & Benefits of e-farmer welfare agricultural subsidy scheme:
- योजना की प्राथमिकता छोटे और सीमांत किसान को दी जाएगी।
- जिस किसान के पास खेती करने योग्य भूमि हो वही किसान योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदनकरनर के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, पैन कार्ड एवं आवेदन फॉर्म की रसीद नंबर होना आवश्यक है।
- वह किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है जिसको इस योजना का लाभ पहले मिला हो।
- किसान को सब्सिडी DBT के माध्यम से बैंक खाते में मिलेगी।
- योजना में देश के सभी किसानों महिला या पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं।
- किसान को योजना लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- किसान को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र (उदाहरणार्थ-सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल, प्लाउ, थ्रेसर इत्यादि) पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा।
- किसान को वित्तीय वर्ष में अधिकतम तीन कृषि यंत्रों अनुदान मिलेगा।
PM कृषि सब्सिडी स्किम संबधित विशेष लिंक-
Links related to PM Krishi Yantra Subsidy Yojana:
Official website | Click here |
Manufacturer Registration In State/UT Not Selected | Click here |
Entrepreneur Registration In State/UT Not Selected | Click here |
Societies/SHG/FPO Registrationhttps | Click here |
State wise helpline number | Click here |
ई-कृषि कल्याण | Click here |
Direct Benefit In Agriculture Mechanization Scheme Online Apply 2020-
जो किसान भाई अपना प्रधानमंत्री किसानकृषि यंत्र सब्सिडी (अनुदान) योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करना चाहते हैं। उनको https://agrimachinery.nic.in/ से आपने ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करना होगा | जिसके बाद, आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
किसान कृषि यंत्र सब्सिडी सूची नोडल अधिकारी-
Krishi Yantra Subsidy Yojana List Nodal Officer