मध्य प्रदेश सहित देश के सभी प्रदेशो में विभिन्न प्रकार के वाहन लायसेंस बनाये जाते है, ये लायसेंस आरटीओ द्वारा बनाये जाते है. इनके प्रकार इस प्रकार है.
1. बिना गियर की मोटर सायकिल का लायसेंस 50 CC से कम, इसका आवेदन ऑनलाइन जमा होता है और इसकी फ़ीस भी ऑनलाइन जमा होती है. इनके जमा होने के बाद प्रत्यक्ष जाना होता है. इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होता है.
2. बिना गियर की मोटर साईकल यह आवेदन भी और इसकी फ़ीस भी ऑनलाइन जमा होती है. इनके जमा होने के बाद प्रत्यक्ष जाना होता है और इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होता है.
3. गियर वाली मोटर साईकल इसके लायसेंस का आवेदन और फीस ऑनलाइन जमा होती है किन्तु प्रत्यक्ष में जाने के लिए समय लेना होता है.
4. लाईट मोटर वेकिल जो परिवहन के लिए नहीं है. इसके लिए आवेदन और फीस जमा करने की ऑनलाइन सुविधा है किन्तु प्रत्यक्ष मिलने के लिए समय ऑनलाइन लिया जा सकता है.
5. लाईट मोटर वेकिल ऑटो रिक्शा जो परिवहन के काम नहीं आता इसका आवेदन ऑनलाइन और फीस ऑनलाइन जमा होती है.
6. लाईट मोटर वेकिल ट्रेक्टर ट्राली के अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन और फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है.
7. उपरोक्त से आप यह जान गए होंगे कि भारी वाहन जो परिवहन के काम आते उनका लायसेंस ऑनलाइन नहीं बनाया जाता.
5. IVC का अर्थ Illinois Vehicle Code है. http://www.ilga.gov/legislation/ilcs/ilcs5.asp?ActID=1815&ChapterID=49 इस लिंक पर इलियांस वेकिल कोड के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसका अध्ययन से आप जो नम्बर प्लेट्स लग रही है आदि के बारे में जानकारी के लिए RTO से पूछ सकते है. इसमें कंडम वाहन के बारे में भी बताया गया है.
invcrg meaning in rto – “invalid carriage” इसका मतलब है कि मोटर वाहन विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है और इसका उपयोग किसी ऐसे शारीरिक दोष या विकलांगता से पीड़ित व्यक्ति के उपयोग के लिए और पूरी तरह से या ऐसे व्यक्ति के लिए किया गया है।
ivc licence full form- IVC stands for Inter-Vehicle Communications
RTO में दलाली कैसे कम होगी?
Sir heavy vehicles (bus truck etc.)ke liye kese aavedan kar sakte hai ?