प्रधानमंत्री प्रवासी श्रमिक रोजगार योजना से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें। जिसमें आपको योजना से संबंधित पात्रता, उद्देश्य, लाभ, आवश्यक दस्तावेज आवेदन पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना 2020-

योजना   गरीब कल्याण रोजगार अभियान
घोषणा की   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी
 लॉन्च की   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
 लॉन्च की तिथि   20 जून 2020
उद्देश्य   रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी  बेरोजगार प्रवासी श्रमिक
संबंधित मंत्रालय   वित्त मंत्रालय
Pravasi Shramik Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana-

पीएम प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना – कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के कारण से पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया था। जिसके कारण सभी लोगों के रोजगार काम-धंधे बंद किये गये। रोजगार बंद होने के कारण बहुत से गरीब लोगों में आर्थिक संकट उत्पन्न होगा। इस आर्थिक संकट से उभरने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना शुरू की गयी। जिसमें गरीब लोगों की आर्थिक रूप से सहायता की गयी। जैसे – राशन, सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि, फ्री गैस, 3 माह तक केंद्र सरकार द्वारा दिया गया।

वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने रोजगार के अवसर प्रदन करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की लॉन्च किया था। जिसमें देश के लोगों को अलग – अलग क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया गया। बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया था। जिसमें केंद्र सरकार द्वार लोगों को रोजगार खोलने के लिए फ्री गारंटी लोन सुविधा प्रदान की गयी। ताकि लोग अपना खुद का स्वरोजगार खोल कर रोजगार प्राप्त कर सकें।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान/योजना क्या है?

Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana के तहत केंद्र सरकार ने 6 राज्य के 116 जिलों को चयनित किया है। जिसमें मोदी सरकार द्वारा बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को 125 दिनों में 25 योजनाओं के अंतर्गत अकुशल और कुशल प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेंगे। गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के लिए भारत सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए का पैकेज रखा गया है। जिससे लोगों के पास रोजगार का और आय का साधन भी बना रहेगा। प्रधानमंत्री प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 जून 2020 को की गयी थी।

प्रवासी श्रमिक रोजगार योजना हेतु पात्रता और आवश्यक दस्तावेज-

Eligibility & Documents of Pravasi Shramik Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana – प्रधानमंत्री प्रवासी श्रमिक रोजगार गरीब कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता निम्न लिखित है।

  • योजना का पात्र वह व्यक्ति होगा, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी।
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • योजना के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओड़िश और झारखण्ड राज्य के जिलों में रोजगार दिया जायेगा।
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana List-

प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के लिए गये 6 राज्यों के जिलों की लिस्ट निम्नलिखित रूप से है:

NO State District
1 Bihar 32
2 Uttar Pradesh   31
3 Madhya Pradesh 24
4 Rajasthan 22
5 Odisha 4
6 Jharkhand 3
Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan ke tahat aane wale 25 Schemes-

प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के अंतर्गत आने वाली योजनायें निम्नलिखित प्रकार से हैं:

  1. आंगनवाड़ी केंद्र के काम
  2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम
  3. ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के काम
  4. कृषि विज्ञान केंद्र के तह जीवनयापन की ट्रेनिंग
  5. जल संरक्षण एवं जल संचयन के काम
  6. भारतीय रेल के तहत आने वाले काम
  7. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन (Rurban) मिशन
  8. भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम
  9. पीएम कुसुम योजना के काम
  10. सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के काम
  11. फार्म पोंड (खेत तलाई) योजना के काम
  12. पशु शेड बनाने का काम
  13. भेड़/बकरी के लिए शेड बनवाने का काम
  14. मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण
  15. केंचुआ खाद यूनिट तैयार कराना
  16. सामुदायिक स्वच्छता परिसर
  17. ग्राम पंचायत भवन
  18. फाइनेंस कमिशन फंड के तहत किए जाने वाले काम
  19. जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम
  20. प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
  21. जिला खनिज निधि के तहत आने वाले काम
  22. राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
  23. कूओं का निर्माण
  24. पैधारोपण के काम (CAMPA फंड समेत)
  25. बागवानी के काम
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की विशेषता-

Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojna – प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की विशेषता निम्न प्रकार से है:

  • यह योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में 25 हजार मजदूरों को रोजगार प्रदान करेगी।
  • केंद्र सरकार प्रवासी श्रमिक रोजगार अभियान के तहत श्रमिकों को 125 दिन का रोजगार प्रदान करेगी।
  • गरीब कल्याण रोजगार योजना से श्रमिकों की आय का साधन होगा ,जिससे आर्थिक सहायता होगी।
  • इस योजना के लिए भारत द्वारा 50 हजार करोड़ का फण्ड जारी किया गया।
  • इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने किया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च किया।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रदान करना है।
PM गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें?

Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana 2020 Application/Registration Process – प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिक के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान (PMGKRY) चलाया गया है।
  2. जिसके लिए लिए मोदी जी द्वारा 20 जून 2020 को घोषणा भी की गयी है।
  3. किन्तु केंद्र सरकार द्वारा अभी इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया नहीं रखी गयी है।
  4. यदि Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana Official Website (आधिकारिक वेबसाइट) लॉन्च की जाती है। तो हम आपको उस की जानकारी शीघ्र ही आर्टिकल के माध्यम से जारी कर देंगे।
  5. प्रवासी श्रमिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाता है। तो हम आप को सरकार द्वारा जारी किया गया पीडीएफ फॉर्म (Form PDF) यहाँ उपलब्ध करा देंगे।
इसे भी पढ़ें:
पीएम कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2020 यहाँ क्लिक करें
शौचालय निर्माण योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करें
PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान PIB यहाँ क्लिक करें