Delhi free electricity scheme 2020 – नमस्कार दोस्तों जैसे की आपको बता दे की दिल्ली के सभी निवासियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। विधानसभा चुनाव होने के पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया हैं। जिसके चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं उन्होंने दिल्ली के निवासियों के लिए Delhi free electricity scheme की बारे में बताया है। अब 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर बिल का कोई भुकतान नहीं करना पड़ेगा दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट का आने वाला बिजली का बिल बिलकुल फ्री कर दिया हैं।
दिल्ली फ्री बिजली योजना/दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी सब्सिडी की सभी जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे आपको हमारा आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना का फायदा उठा सको।
मुफ्त बिजली योजना 2020 –
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए योजनाओं की घोषणा कर दी। केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक के बिजली के बिल माफ कर दिए। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस योजना के ज़रिये बदलाव किये है अब Delhi Free Bijli योजना 2020 अंतर्गत बिजली का 200 यूनिट तक का बिल फ्री कर दिया है तथा इसके अलावा दिल्ली के जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते है तो उन्हें बिजली के बिल में 50 % की सब्सिडी दी जाएगी
योजना का नाम | दिल्ली मुफ्त बिजली योजना 2020 |
किस के द्वारा शुरू की गई | दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
विभाग | दिल्ली विद्युत विभाग |
लाभ | बिजली पर सब्सिडी |
लाभार्थी | सभी राज्य के नागरिक |
वेबसाइट | www.derc.gov.in |
फ्री बिजली योजना दिल्ली के मुख्य बिंदु –
Key points of free electricity scheme Delhi – इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली का निवासी होना जरूरी है।
दिल्ली के सभी वर्गों के लिए फ्री बिजली योजना शुरू की गयी है।
- दिल्ली के सभी वर्गों के लिए फ्री बिजली योजना शुरू की गयी है |
- इस योजना के तहत मीटर की रीडिंग कम से कम 400 होनी अनिवार्य है।
मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य –
Purpose of free electricity scheme – दिल्ली में बढ़े बिजली बिल की समस्या को समाप्त करने के लिए। जिसके लिए योजना के तहत 201 से लेकर 400 यूनिट पर 50 % की छूट प्रदान की जाएगी। जिससे दिल्ली के सभी निवासीयों की बिजली बिल से जुडी समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। Delhi free electricity scheme का लाभ दिल्ली के सभी निवासियों को प्राप्त होगा।
दिल्ली फ्री बिजली योजना में मिलने वाली छूट
Exemption in Delhi Free Electricity Scheme – दिल्ली फ्री बिजली योजना में मिलने वाली छूट निम्न प्रकार से हैं।
- पहले सेक्शन लोड 2 किलोवाट तक प्रतिमाह 125 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज
- अब सेक्शन लोड 20 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज
नोट => इस वजह से 2 किलोवाट लोग पर सभी चार्ज को मिलाकर 244 रूपये तक की बचत होगी तथा 3 किलोवाट तक लोड पर प्रतिमाह 313 रूपये की बचत होगी और दिल्ली के लोगो को बड़ा फ़ायदा होगा
Delhi Free Electricity Scheme के तहत बिजली खपत पर बिल
Bill on electricity consumption under Delhi Free Electricity Scheme – जैसे की आप जानते हो की पहले 200 यूनिट तक बिजली खर्च करके 622 रूपये का बिल का भुकतान करते थे। लेकिन अब इस योजना तहत 200 यूनिट का बिल बिलकुल फ्री कर दिया है। इसी प्रकार पहले लोग 250 यूनिट पर 800 रूपये का बिजली का बिल देते थे लेकिन अब सिर्फ 252 रूपये देने होंगे। और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर 971 रूपये देने होते थे अब 526 रूपये देने होंगे।